इस लेख को पोस्ट करने का कारण
सोशल मीडिया पर मैं हमेशा मौजूद रहता हूं। एक सनक की हद तक। सोशल मीडिया पर अच्छे लोग भी मौजूद हैं और बुरे लोग भी। अच्छे कम। बुरे ज्यादा। अक्सर मेरे साथ फेसबुक पर वे लोग अवतरित होते हैं, दो-चार महीने में,जिन्हें अपनी कोई तस्वीर अच्छी लगे। वो तस्वीर वे मुझे भी जबरिया दिखाने की ठान लेते हैं। और आ जाते हैं, अपनी तस्वीर मुझे दिखाने, मेरी फेसबुक वॉल के माध्यम से। 30 जून 2013 की शाम करीब 6 बजे मैंने बड़े भाई, पूज्यनीय डॉ. बृजेश्वर सिंह का अर्टिकल पढ़ा। अर्टिकल का पहला शब्द है...She....और आखिरी शब्द हैं....life..कहने का मतलब यह कि, पूरा अर्टिकल पढ़ने के बाद ही रुका। मुझे लगा कि कम-से-कम 30 जून 2013 की तारीख में तो मेरी फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में किसी ने इतना वजनदार और सरोकारपूर्ण व धरातल से जुड़ा अर्टिकल नहीं लिखा या पोस्ट किया है। सो CRIME WARRIOR के माध्यम से आप सब तक भी पहुंचाने की उम्मीद में पोस्ट कर रहा हूं। एक अस्थि-रोग विशेषज्ञ के हाथों लिखा अर्टिकल नहीं है यह। अगर ऐसा होता तो ये अर्टिकल शायद कभी भी कम से कम CRIME WARRIOR पर तो पोस्ट नहीं होता। यह अर्टिकल लिखा है, एक इंसानियतवर इंसान ने। इंसान की नज़र से... इंसान की सोच से.....बिना किसी ताम-झाम के। इस अर्टिकल में कहीं भी किसी फिल्मी स्टाइल की पटकथा लिखने वाले लेखक या फिर किसी उपन्यासकार की आपको सोच दूर-दूर तक अगर नज़र आये, तो आपकी शिकायत का भार crime warrior के कंधे उठाने को तैयार हैं।
-crime warrior-
![]() |
Dr. Brijeshwar Singh |
She is my cousin. She is working for my hospital as an ICU supervisor.
She is popular as NEERU didi.
Sachin was on ventilator for last one week...., he had severeBrain trauma with fractures ......result of a ......macabre road side accident leaving two severely injured and one dying on the spot, attributed to a deadly combination of alcohol and headlong driving .......Sachin's cousin suffered poly trauma and underwent a Number of surgeries by me and general surgeon though he too was serious initially .....but we finally SAVED him ......
What could be the BEST was done by the striving Neuro surgeon for Sachin , whose initial chances of survival were remote .............,the neuro made an urgent tracheostomy And kept him on Ventilator , Mandatory to save or prolong his life .. Simultaneously he clearly explained poor chances of Sachin survival to his parents and relatives, yet they were hopeful for any miracle to happen .