To subscribe Crime Warrior Channel on Youtube CLICK HERE
Showing posts with label DD National Anchor. Show all posts
Showing posts with label DD National Anchor. Show all posts

Friday, 28 November 2014

डीडी की एंकराइन का फूहड़पन छोड़ो, इसे भर्ती करने वाले की तलाश में हूं



-संजीव चौहान-

गोवा में चल रहे 45वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ऑफ इंडिया को कवर करने के लिए डीडी नेशनल की तरफ से सजा-धजाकर भेजी गयी महिला एंकर की काबिलियत भारत के गली-कूंचों में जाहिर हो चुकी है। इस बिचारी पर अब रहम खाओ। यू-ट्यूब से लेकर दुनिया भर की बेवसाइटों ने इसकी कथित काबिलियत जमाने भर को दिखा, सुना और पढ़वा दी है। इस बिचारी के पीछे पड़ने से भला क्या हासिल होने वाला है। जो थोड़ी-बहुत हिंदी- अंग्रेजी बोलनी सीखी थी। बिचारी सबका सब भाषा ज्ञान गोवा में चल रहे इस फेस्टीवल में ओक” (उल्टी कर आई) आई। लाइव एंकरिंग में कैसे हिलते-डुलते-मचलते हैं? कैसे कमर और पांव का हिला-डुलाकर संतुलन करते हैं। कैसे खींसें (दांत) निपोरते हैंकिस तरह पहने हुए कपड़ों का कलर-मैचिंग किया जाये...आदि-आदि...सब में मोहतरमा फिट्ट दिखाई दे रही हैं।