To subscribe Crime Warrior Channel on Youtube CLICK HERE
Showing posts with label भूली बिसरी यादें-संजीव चौहान. Show all posts
Showing posts with label भूली बिसरी यादें-संजीव चौहान. Show all posts

Tuesday, 29 October 2013

भूली-बिसरी यादें...अब मैंने क्या नया फसाद खड़ा कर दिया...राजेंद्र यादव

वो इंटरव्यू जो अब कभी नहीं लिया जा सकेगा

बात है ब-मुश्किल एक महीने पहले की...राजेंद्र यादव जी का नंबर मिलाया...अपने बारे में बताया...यू-ट्यूब पर चल रहे अपने चैनल क्राइम्स वॉरियर (Crimes Warrior) के बारे में बताया। मैंने उनसे गुजारिश की..सर मैं आपका एक लंबा इंटरव्यू करना चाहता हूं...उधर से जबाब मिलने के बजाये...सवाल आया...क्यों ऐसा मैंने क्या नया फसाद खड़ा कर दिया कि अब यू ट्यूब वालों को भी मेरा इंटरव्यू लेने की जरुरत महसूस होने लगी?मैंने कहा, नहीं सर ऐसी बात नहीं है। बस मन हुआ। सोचा कि आपसे कई साल से मुलाकात नहीं हुई है। इंटरव्यू के साथ आपका आशीर्वाद भी मिल जायेगा। मैंने कहा। तो राजेंद्र जी बोले- ऐसा हो ही नहीं सकता है कि, जिस दौर से मैं (राजेंद्र यादव) गुजर रहा हूं, उसमें आपको (क्राइम्स वॉरियर) को कोई मसाला न चाहिए हो...फिर जोर से हंसे और बोले- आजकल कुछ कमजोरी महसूस कर रहा हूं। और तुम टीवी (चैनल) वाले इंटरव्यू में सामने वाले को (जिसका इंटरव्यू होना हो) बुलवाते बहुत ज्यादा हो। ताकि कुछ ऐसा मसाला गरमा-गरम मिल जाये, जिसे बाजार में जोर-शोर से बेचा जा सके। राजेंद्र यादव का इंटरव्यू भी अगर बाजार में नहीं बेच सके तो और लानत मलामत होगी।