To subscribe Crime Warrior Channel on Youtube CLICK HERE

Tuesday, 29 October 2013

भूली-बिसरी यादें...अब मैंने क्या नया फसाद खड़ा कर दिया...राजेंद्र यादव

वो इंटरव्यू जो अब कभी नहीं लिया जा सकेगा

बात है ब-मुश्किल एक महीने पहले की...राजेंद्र यादव जी का नंबर मिलाया...अपने बारे में बताया...यू-ट्यूब पर चल रहे अपने चैनल क्राइम्स वॉरियर (Crimes Warrior) के बारे में बताया। मैंने उनसे गुजारिश की..सर मैं आपका एक लंबा इंटरव्यू करना चाहता हूं...उधर से जबाब मिलने के बजाये...सवाल आया...क्यों ऐसा मैंने क्या नया फसाद खड़ा कर दिया कि अब यू ट्यूब वालों को भी मेरा इंटरव्यू लेने की जरुरत महसूस होने लगी?मैंने कहा, नहीं सर ऐसी बात नहीं है। बस मन हुआ। सोचा कि आपसे कई साल से मुलाकात नहीं हुई है। इंटरव्यू के साथ आपका आशीर्वाद भी मिल जायेगा। मैंने कहा। तो राजेंद्र जी बोले- ऐसा हो ही नहीं सकता है कि, जिस दौर से मैं (राजेंद्र यादव) गुजर रहा हूं, उसमें आपको (क्राइम्स वॉरियर) को कोई मसाला न चाहिए हो...फिर जोर से हंसे और बोले- आजकल कुछ कमजोरी महसूस कर रहा हूं। और तुम टीवी (चैनल) वाले इंटरव्यू में सामने वाले को (जिसका इंटरव्यू होना हो) बुलवाते बहुत ज्यादा हो। ताकि कुछ ऐसा मसाला गरमा-गरम मिल जाये, जिसे बाजार में जोर-शोर से बेचा जा सके। राजेंद्र यादव का इंटरव्यू भी अगर बाजार में नहीं बेच सके तो और लानत मलामत होगी।
इसलिए आप अपने इंटरव्यू का मकसद पहले साफ करो, तभी मैं बात करने की सोचूंगा। इधर से मैंने कहा, कि सर मैं आपके अतीत पर बातचीत करना चाहता हूं...मैं आगे कुछ बोलूं उससे पहले ही उन्होंने उधर से रोक दिया और बोले- सुनो संजीव चौहान साहब मेरा अतीत कोई ऐसा नहीं है जिसे आने वाली पीढ़ियों को दस्तावेज बनाकर सौंपा जाये। दूसरे तुम लोग न (पत्रकार जमात) मेरे अतीत से शुरु करते हो और वर्तमान पे आकर अटक-भटक जाते हो। इसलिए अब सोचता हूं कि, मेरी जुबांन तुम लोग न ही खुलबाओ, तो ठीक रहेगा। तुम लोग मेरे गिरहबान में झांकने की कोशिश करते हो, यह सोचकर कि मसाला मिलेगा। और मुझे तो बदले दौर का पूरा मीडिया ही मसालेदार दिखाई देने लगा है। मैंने उन्हें विश्वास दिलाने की कोशिश करते हुए कहा- सर मैं तो आपके बच्चे के बराबर हूं। ऐसा कुछ नहीं होगा। हर पत्रकार एक सा नहीं है। आप तो मुझसे बहुत सीनियर रहे हैं। आप मुझ पर विश्वास तो कीजिए। इतना सुनते ही वे बोले... तो फिर वो खबर और खबरनवीस ही क्या जो मसाले में न लिपटा हो। अब तो थू-थू करने कराने वाली खबरों का बोलबाला है। कोई बात नहीं। अब मुझे कुछ थकान सी महसूस हो रही है। तुम दो-चार दिन बाद मुझसे संपर्क करना। बैठने (इंटरव्यू) की जगह तय कर लेंगे। लेकिन कुछ ऐसा उल्टा-पुल्टा मत पूछ बैठना कि बची हुई जिंदगी के दो-चार दिन भी सफाई देने में ही गुजर जायें। मुझे इंटरव्यू देने में कोई दिक्कत नहीं है। आने से पहले फोन पर बात जरुर कर लेना।

ठीक है सर नमस्कार आने से पहले आपसे बात कर लूंगा पक्का’ कहकर मैंने काट दिया। उस वक्त मुझ या राजेंद्र यादव जी को अहसास भी नहीं रहा था/ रहा होगा...कि अब न हमारी कभी बात होगी। न वो (राजेंद्र यादव) कुछ ऐसा बोल पायेंगे, जो मसाला साबित होगा। न इसकी सोची थी, कि जिस इंटरव्यू के लिए मैं इतने समय तक राजेंद्र यादव जी को समझाने की कोशिश करता रहा, वो इंटरव्यू भी अब कभी नहीं होगा। क्या कहूं या समझूं इसे! यही समझना शायद ज्यादा बेहतर होगा कि एक ऐसा इंटरव्यू जो अब कभी न लिया जा सकेगा....

No comments:

Post a Comment