यह तस्वीरें क्राइम्स वॉरियर CRIMES WARRIOR के कैमरे ने इतिहास के वास्ते तैयार की हैं। तस्वीरें दिल्ली के गुलाबी बाग में आयोजित कवि-सम्मेलन की है। यह आयोजन इंडियन एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड के सौजन्य से किया गया। मंच संचालन वाह-वाह फेम युवा कवि/गीतकार/भोजपुरी गायक/लेखक विनय शुक्ला 'विनम्र' ने किया। कार्यक्रम की खासियत थी कि, इसके मंच पर तमाम नेत्रहीन कवियों ने मंच पर ही कविता लिखकर काव्य पाठ किया। इन कवियों में प्रमुख थे गोपाल दास सिसौदिया और मंच की अध्यक्षता करने वाले श्री दयाल सिंह पंवार। दोनो ही नेत्रहीन कवि भारत के उन कवियों के लिए खुली चुनौती से नज़र आ रहे थे, जो गैरों से कविता लिखवाकर, मंच पर अपने नाम की तालियां पिटवाकर कवि, कविता और कवि-सम्मेलन के नाम पर घटिया राजनीति करते हैं, खुद को कवियों का कथित 'मठाधीश' घोषित करके। कवि सम्मेलन में इलाहाबाद की कवियत्री सुधा सिंह 'सुधि', वाह-वाह फेम हास्य-व्यंग्य के कवि सुनहरी लाल वर्मा 'तुरंत', योगेंद्र सिंह 'संजय', विजय कुमार और सत्येंद्र 'सत्यार्थी' ने भी काव्य पाठ किया। Crimes Warrior की तरफ से बधाई के पात्र हैं वे नेत्रहीन कवि जिन्होंने नेत्रवानों को रोशनी दिखाने की खुली जुर्रत की, उसी कवि-सम्मेलन के किसी मंच से, कवियों के जिन मंचों पर अक्सर नेत्रवान 'घटिया राजनीति' करते दिखाई/ सुनाई पड़ते हैं। CRIMES WARRIOR/ क्राइम्स वॉरियर
https://www.facebook.com/media/set/?set=a.510375442379533.1073741829.100002212443156&type=1
https://www.facebook.com/media/set/?set=a.510375442379533.1073741829.100002212443156&type=1
No comments:
Post a Comment