इंटरनेट की कोख से 22 जून 2012 को भारत में जन्म लेने वाले यू ट्यूब के लड़ैते पुत्र (चैनल ) https://www.youtube.com/user/CrimesWarrior
CRIMES WARRIOR (क्राइम्स वॉरियर चैनल) के आज 2001 भाई-बहन (SUBSCRIBERS) हो चुके हैं। इतने बड़े परिवार के सदस्य/ कर्ताधर्ता होने का गौरव मुझे आप की बदौलत ही हासिल हो पाया है। साथ ही इतने कम समय में अब तक इस चैनल के यू-ट्यूब पर (You Tube) 40,00,000 (चालिस लाख, 40 Lakh) से ज्यादा हिट्स हो चुके हैं। क्राइम्स वॉरियर इस समय दुनिया के 193 देशों में देखा जा रहा है।
इस उपलब्धि का जिक्र करते समय मैं क्राइम्स वॉरियर फेसबुक के क्राइम्स वॉरियर ग्रुप में https://www.facebook.com/groups/crimeswarrior/ जुड़े सुधि साथियों को भी नहीं भूल सकता हूं। इसी तरह फेसबुक पर क्राइम्स वॉरियर पेज से जुड़े https://www.facebook.com/CrimesWarrior?ref=hl साथियों का भी यहां तहेदिल से क्राइम्स वॉरियर परिवार शुक्रिया अदा करता है।
क्राइम्स वॉरियर आज जिस मुकाम पर है, वो सब आपकी बदौलत, आपका है। क्राइम्स वॉरियर पर मुझसे ज्यादा आप सबका ह़क था, है और आईंदा भी रहेगा।
सादर
शुक्रिया
संजीव चौहान
Sanjeev Chauhan
इस मुकाम पर क्राइम्स वॉरियर को लाकर खड़ा करने के लिए अभिषेक कुमार अभी और सुनीता सर्राफ जी का सादर तहेदिल से शुक्रिया....क्योंकि अगर इन दोनो ने इसे "गोद" लेकर पालने-पोसने का जिम्मा न उठाया होता, तो भी शायद क्राइम्स वॉरियर इतने सदस्यों/ सबस्क्राइवर्स वाला परिवार न बन पाया होता।
CRIMES WARRIOR (क्राइम्स वॉरियर चैनल) के आज 2001 भाई-बहन (SUBSCRIBERS) हो चुके हैं। इतने बड़े परिवार के सदस्य/ कर्ताधर्ता होने का गौरव मुझे आप की बदौलत ही हासिल हो पाया है। साथ ही इतने कम समय में अब तक इस चैनल के यू-ट्यूब पर (You Tube) 40,00,000 (चालिस लाख, 40 Lakh) से ज्यादा हिट्स हो चुके हैं। क्राइम्स वॉरियर इस समय दुनिया के 193 देशों में देखा जा रहा है।
इस उपलब्धि का जिक्र करते समय मैं क्राइम्स वॉरियर फेसबुक के क्राइम्स वॉरियर ग्रुप में https://www.facebook.com/groups/crimeswarrior/ जुड़े सुधि साथियों को भी नहीं भूल सकता हूं। इसी तरह फेसबुक पर क्राइम्स वॉरियर पेज से जुड़े https://www.facebook.com/CrimesWarrior?ref=hl साथियों का भी यहां तहेदिल से क्राइम्स वॉरियर परिवार शुक्रिया अदा करता है।
क्राइम्स वॉरियर आज जिस मुकाम पर है, वो सब आपकी बदौलत, आपका है। क्राइम्स वॉरियर पर मुझसे ज्यादा आप सबका ह़क था, है और आईंदा भी रहेगा।
सादर
शुक्रिया
संजीव चौहान
Sanjeev Chauhan
इस मुकाम पर क्राइम्स वॉरियर को लाकर खड़ा करने के लिए अभिषेक कुमार अभी और सुनीता सर्राफ जी का सादर तहेदिल से शुक्रिया....क्योंकि अगर इन दोनो ने इसे "गोद" लेकर पालने-पोसने का जिम्मा न उठाया होता, तो भी शायद क्राइम्स वॉरियर इतने सदस्यों/ सबस्क्राइवर्स वाला परिवार न बन पाया होता।
आपका मार्गदर्शन नहीं मिला होता तो भैया जी ये अभिषेक भी ''अभिषेक कुमार अभी'' न बन पाता। ये चैनल नहीं हम सबका सपना है जो हमें अपना है क्यूंकि यहाँ ''राजनीति'' की परछाई तक नहीं है। जो है सो अपने दम पे और अपने काम के बलबूते पे है।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें और साथ हमेशा आपके संग में है हम सबका।
सादर
Apka bahut aabhar Sanjeev chouhan ji..jo apne hume is kaam ke liye chuna hai...Yeh hmara sobhagy hai is hum crime warrior parivar se jude hue hai....tahe dil se apka shukriya ada karti hu...
ReplyDelete