जब नाम समाजवादी पार्टी है, तो जाहिर है कि बतौलेबाजी भी 'समाजवाद' की ही होगी। समाजवाद का रुप,चेहरा-मोहरा सुंदर, सभ्य, शालीन होना चाहिये या फिर वीभत्स...! इसकी गारंटी समाजवाद की बैसाखियों पर राजनीति कर रहे मुलायम सिंह से लेकर सूबे की सल्तनत के सर्वे-सर्वा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक कोई लेने/ देने को तैयार नहीं है।
तो फिर भला उनकी पुलिस ने क्या समाजवाद को सजाने-संवारने का ठेका ले रखा है। भला पुलिस ही 'समाजवाद' की ऐसी-तैसी करने में पीछे क्यों रहे...? इसकी ताजा-तरीन तस्वीर यूपी पुलिस (बागपत में) द्वारा निर्मित और तीन-चार दिन पहले ही पब्लिक के बीच रिलीज हुई उसकी 'डर्टी-पिक्चर' में साफ-साफ दिखाई दे रही है। यूपी पुलिस की इस डर्टी-पिक्चर का ट्रेलर/ प्रोमो टाइप या आप जो भी समझें, यू-ट्यूब पर मौजूद संजीव चौहान के चैनल CRIMES WARRIOR के हाथ भी लग गया है। राज्य की पुलिस कैसे समाजवाद की थू-थू कराने पर डटी है....देखने के लिए नीचे दिये लिंक को जरुर क्लिक करें.....
तो फिर भला उनकी पुलिस ने क्या समाजवाद को सजाने-संवारने का ठेका ले रखा है। भला पुलिस ही 'समाजवाद' की ऐसी-तैसी करने में पीछे क्यों रहे...? इसकी ताजा-तरीन तस्वीर यूपी पुलिस (बागपत में) द्वारा निर्मित और तीन-चार दिन पहले ही पब्लिक के बीच रिलीज हुई उसकी 'डर्टी-पिक्चर' में साफ-साफ दिखाई दे रही है। यूपी पुलिस की इस डर्टी-पिक्चर का ट्रेलर/ प्रोमो टाइप या आप जो भी समझें, यू-ट्यूब पर मौजूद संजीव चौहान के चैनल CRIMES WARRIOR के हाथ भी लग गया है। राज्य की पुलिस कैसे समाजवाद की थू-थू कराने पर डटी है....देखने के लिए नीचे दिये लिंक को जरुर क्लिक करें.....
No comments:
Post a Comment