To subscribe Crime Warrior Channel on Youtube CLICK HERE

Sunday, 15 February 2015

DIRTY PICTURE RELEASED BY UP POLICE cw exlusive

जब नाम समाजवादी पार्टी है, तो जाहिर है कि बतौलेबाजी भी 'समाजवाद' की ही होगी। समाजवाद का रुप,चेहरा-मोहरा सुंदर, सभ्य, शालीन होना चाहिये या फिर वीभत्स...! इसकी गारंटी समाजवाद की बैसाखियों पर राजनीति कर रहे मुलायम सिंह से लेकर सूबे की सल्तनत के सर्वे-सर्वा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक कोई लेने/ देने को तैयार नहीं है।
तो फिर भला उनकी पुलिस ने क्या समाजवाद को सजाने-संवारने का ठेका ले रखा है। भला पुलिस ही 'समाजवाद' की ऐसी-तैसी करने में पीछे क्यों रहे...? इसकी ताजा-तरीन तस्वीर यूपी पुलिस (बागपत में) द्वारा निर्मित और तीन-चार दिन पहले ही पब्लिक के बीच रिलीज हुई उसकी 'डर्टी-पिक्चर' में साफ-साफ दिखाई दे रही है। यूपी पुलिस की इस डर्टी-पिक्चर का ट्रेलर/ प्रोमो टाइप या आप जो भी समझें, यू-ट्यूब पर मौजूद संजीव चौहान के चैनल CRIMES WARRIOR के हाथ भी लग गया है। राज्य की पुलिस कैसे समाजवाद की थू-थू कराने पर डटी है....देखने के लिए नीचे दिये लिंक को जरुर क्लिक करें.....

No comments:

Post a Comment