आगरा में थाना एत्माउद्दौला पुलिस बे- लगाम होती नजर आ रही है ...पिछले दिनों थाना एत्माउद्दौला में पेशी पर आये युवक को रिमान्ड पर लाने के बाद बीमार युवक को पानी के लिए तरसा दिया था जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गयी ...भला हो मीडिया का जिसके पहुचने पर पुलिस आई तो उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था ...मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि 17 जुलाई 2013 को एक बार फिर थाना एत्माउद्दौला पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है ,..आगरा के नुन्हाई में राजकीय चर्म संस्थान में पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग के दौरान पुलिस के चार सिपाहियों का कहर एक छात्र पर टूटा ।छात्र को जमीन पर गिराकर बर्बतापूर्वक लाठियों से पीटा और लात घूंसों की उस पर बारिश कर दी। दरअसल आगरा के नुन्हाई में राजकीय चर्म संस्थान में पॉलटेक्निक की काउंसलिंग चल रही। बड़ी संख्या में छात्र केंद्र पर लाइन में लगे हुए थे, लेकिन पुलिस वाले अपनी मर्जी से लाइन लगवा रहे थे। किसी को आगे, तो आगे लगे छात्र को पीछे कर रहे। इस बात को लेकर छत्रों ने विरोध किया। बस फिर क्या, बिना किसी वजह के इन चार पुलिस कर्मियों ने कोहराम मचा दिया। इतना मारा कि, शरीर पर पुलिस की लाठी के लाल निशान पड़ गये। आगरा पुलिस के आलाधिकारी इस घटना से अनजान बने हुए है ....आखिर क्यों इतनी क्रूर होती जा रही है पुलिस ...आगरा के एस एस पी सुभाष चंद दुवे का कल शाम तबादला कर दिया गया। कहां है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वे सिपहसलार जो, पूरे सूबे में घूम-घूमकर मालूम करना चाहते हैं, कि खराब पुलिस है...या फिर मीडिया और पब्लिक यूं ही उनकी कथित पुलिस को खराब करने पर तुली है। ऐसे तो नहीं सुधरेगी खाकी तुम्हारी शकल....
https://www.facebook.com/photo.php?v=476311782462506&saved
इसी तरह के और तमाम दिल दहला देने वाली सच्चाई उजागर करते अन्य वीडियो के लिए आप यू ट्यूब पर क्लिक कर सकते हैं क्राइम्स वॉरियर का ये लिंक..
http://www.youtube.com/user/CrimesWarrior
Crimes Warrior Team
https://www.facebook.com/photo.php?v=476311782462506&saved
इसी तरह के और तमाम दिल दहला देने वाली सच्चाई उजागर करते अन्य वीडियो के लिए आप यू ट्यूब पर क्लिक कर सकते हैं क्राइम्स वॉरियर का ये लिंक..
Crimes Warrior Team
No comments:
Post a Comment